SEO Kya Hai: SEO का पूरा नाम search engine optimization है। Search engine optimization आजकल पहले से ज्यादा जरूरी है। और Google सर्च में अपनी post को first page पर लाने के लिए SEO का अर्थ समझना जरुरी है। इतना ही नहीं अपने blog या website को या business को संभालने के लिए या content post को Google search में लाने के लिए Search Engine Optimisation(SEO) को समझना जरुरी है। और दूसरी बात, SEO में बहुत सारी activities होती है, जिन्हें apply करके हम अपनी website को Google ranking और traffic ला सकते हैं। जिसे website की traffic और भी ज्यादा बढ़ता है।
0 Comments