Off Page SEO Kya Hai in Hindi

दोस्तों, अगर आपको अभी तक Off Page SEO Kya Hai और इसको सही तरीके से कैसे करते है या इसका technique kya hai, इसमें कौन कौन से activities करना परता है जिससे blog या website का रैंकिंग और ट्रैफिक बढे तो आप सही blog post पर आये है। यहाँ आपको off page SEO से जुडी हर वो tips and tricks की जानकारी मिलने वाली है जिसकी जरुरत एक beginners ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के लिए चाहिए।

कई Seo Company अपने ग्राहकों को अपनी और खीचने के लिए SEO Packages मे Proper WordPress On Site SEO और Off Site SEO Optimization के लिए ऑफर देती है. लेकिन क्या आप जानते है Offpage Seo कैसे किया जाता है?

off page seo kya hai in hindi


क्या आप जानते है Proper Off Page SEO Techniques कौनसी है? अगर आपका जवाब नही है तो कोई बात नही आज का यह Off Site SEO Optimization Article आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबीत हो सकता है.

Off Page SEO क्या है

Blog या Website बनने या ब्लॉग पोस्ट करने के बाद ऑफ पेज SEO techniques के माध्यम से दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग से back-link बनाने की बिधि को off page SEO कहते है। जो की search engine में रैंकिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस बिधि से अपने ब्लॉग के domain authority बढ़ने में मदद मिलती है।

1. Search Engine Submission 

Blog या आर्टिकल Publish करने के बाद उसे सर्च इंजन submission साइट पर सबमिट करें। इंटरनेट पर बहुत सारे high PR Search Engine Submission Sites उपलब्ध है जिसपर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को submit कर सकते है। ज्यादा नहीं, कम से कम 20 या 25 साइट पर भी सबमिट कर देंगे तो भी काम हो जायेगा।

2. Directory Submission

अच्छे quality यानी high DA और PA वाले साइट पर off-page Directory Submission करें। जब हम अच्छे quality यानी high DA और PA वाले साइट पर अपने वेब पेज के URL को submit करते है तो गूगल इस लिंक को अच्छा मानते हुए अपने सर्च पेज position में बढ़ोतरी करता है। इसलिए कभी भी low quality directory साइट पर अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को सबमिट नहीं करना चाहिए चाहे कितना भी टाइम लगे High PR Directory Submission Site खोजने में।

3. Social Bookmarking

High PR वाले bookmarking साइट्स पर submit करे और क्वालिटी लिंक बनाये। सोशल बूकमार्क करने वाले वेबसाइटों पर अपने वेबपेज या ब्लॉग पोस्ट को बुकमार्क करते हैं तो आप अपने वेबसाइट पर उच्च ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.

4. Forum Submission

बहुत ऐसे forum submission साइट्स है जहा पर questions सबमिशन कर के SEO back-link बना सकते हैं। लेकिन इसमें भी वही ध्यान रखना होता है की high pr वाले bookmarking साइट्स पर ही क्वालिटी लिंक बनाये।

5. Question, Answering Site 

Question एंड Answering साइट्स चुने और अपने content से रिलेटेड जबाब देते रहें और ट्रैफिक पाते रहें। जैसे अभी Quora.com बहुत ही पॉपुलर क्वेश्चन आंसरिंग साइट है। इस तरह के बहुत ही साइट्स है जहां पर दिए गए प्रश्नो के उतर दे कर बैकलिंक और ट्रैफिक दोनों gain कर सकते है।

6. Article Submission

ये सारे काम ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बैक-लिंक बनाने में मददगार होती है।  अगर ये सारे एक्टिविटीज अपने ब्लॉग के niche से मिलता जुलता साइट पर हो तो उससे और जल्दी अपने blog page या post को गूगल में रैंक करने में हेल्प मिलती है।

7. Guest Posting

Guest Posting के द्वारा high क्वालिटी का बैक-लिंक बनाया जाता है। अगर आप अपने ब्लॉग के क्वालिटी back-लिंक बनाना चाहते है तो सबसे पहले अपने ब्लॉग के साथ साथ अपने ब्लॉग पोस्ट को भी attractive बनाना होगा। अगर आपका लिखने का तरीका अच्छा होगा और आप 100% ओरिजिनल कंटेंट लिखते है तो बहुत सारे blogger आपसे कांटेक्ट करके अपने ब्लॉग से बैक-लिंक देने के लिए तैयार हो जाते है।

Resources to create more quality backlinks:-

Post a Comment

0 Comments