Free Blog Kaise Banaye in Hindi: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के दो तरीके है, Blog/Website के जरिये या YouTube के जरिये. आज हम सीखेंगे फ्री ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये? (How to create a Blog). वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के दो तरीके होते है. पहला free platform जैसे Blogger या WordPress का इस्तेमाल कर सकते है. जो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है. दूसरा Paid जैसे Hosting और domain name खरीदकर.
ब्लॉग क्या होता है?
अपना First Blog Kaise Banaye जानने से पहले ब्लॉग के बारे में जान लेते है। ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जो नियमित रूप से ताज़ा सामग्री से अपडेट होती रहती है। ब्लॉग आमतौर पर एक या अधिक लोगों द्वारा लिखे जाते हैं, और उनमें अक्सर चित्र, वीडियो या अन्य मल्टीमीडिया तत्व शामिल होते हैं।
ब्लॉग स्वयं को, किसी के उत्पादों और सेवाओं, या किसी के व्यवसाय को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है। ब्लॉग को नौकरी चाहने वालों के लिए एक ऑनलाइन रिज्यूमे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह उन्हें संभावित नियोक्ताओं द्वारा नोटिस करने में मदद करेगा।
तो अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाने का तरीका खोज रहे है जो बिल्कुल फ्री हो तो यह पोस्ट आपके लिए है जहाँ आप इस पोस्ट को पढ़कर बिल्कुल फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये? का पूरा तरीका जान सकते है और अपना पैसे कमाने वाला बिल्कुल फ्री ब्लॉग मोबाइल से या कंप्यूटर दोनो से बना सकते है।
अगर आपको यह लेख Free Blog Kaise Banaye अच्छा लगा तो उसे अपने दोस्तों के साथ ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे शेयर करे और उन्हें भी अपना ब्लॉग कैसे बनाएं में मदद करे।
0 Comments